
तीन टैंकराें में भरा था यह सामान, जिससे बननी थी शराब
गाजियाबाद। मसूरी इलाके में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। विभाग की टीम ने मंगलवार रात को स्प्रिट से भरे 3 टैंकरों को पकड़ा है। इनसे ड्रम भरे जा रहे थे। इनसे बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जानी थी। बताया जा रहा है कि टैंकर में भरी स्प्रिट से करीब 18 लाख रुपये की शराब बनाई जा सकती है। मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने मसूरी थाने से कुछ ही दूरी पर छापा मारा। वहां तीन टैंकरों से ड्रम में स्पिरिट निकाली जा रही थी। इनसे करीब 18 लाख की शराब बनाई जा सकती थी। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
तीन टैंकरों से निकाला जा रहा था स्प्रिट
आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि मसूरी थाने से कुछ ही दूरी पर बांके बिहारी डेंटल कॉलेज के ठीक सामने एक गोदाम में तीन टैंकरों में भरी स्प्रिट ड्रम में डाली जा रही थी। इसका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने के लिए किया जाना था। आबकारी विभाग की टीम ने दो आरोपियों को मौके से धर दबोचा और स्प्रिट से भरे सात ड्रम भी बरामद किए हैंं। सुरेश कुमार का कहना था कि ड्रम में भरी स्प्रिट से करीब 18 लाख की शराब बनाई जा सकती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
Published on:
17 Oct 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
