
प्रतिकात्मक फोटो
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पड़ोस के दो लोगों ने एक पालतू पिटबुल को मार-मार के अधमरा कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आरोप लगाया है कि कुत्ते ने उनपर हमला किया और वे उसे पीटने लगे। परिजन वाले चिल्ला रहे थे। परिजनों ने बताया कि पीटबुल के ऑपरेशन में ₹55,000 का खर्च आया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर
गौरतलब है कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है। कुत्ते के मालिक ने नोमान और अब्दुल राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं नोमान और अब्दुल राशिद ने भी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दी है। परिजनों ने बताया कि पीटबुल बुरी तरह से जख्मी हुआ है उसकी सर्जरी में पचपन हजार रुपये का खर्च आया है।
Updated on:
26 Apr 2023 04:30 pm
Published on:
26 Apr 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
