8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद पुलिस को मिली सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

102 ई-रिक्शा और दर्जनों बैटरियां भी बरामद

2 min read
Google source verification
e-rikshaw

गाजियाबाद पुलिस को मिली सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद. ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 102 ई-रिक्शा बरामद की गई है। इसके साथ ही दर्जनों बैटरियां बरामद की है । बताया जाता है कि यह बैटरियां रिलायंस जिओ के मोबाइल टावर से चोरी की जाती थी। पुलिस की माने तो दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ और अहमदाबाद तक बदमाश चोरी किया करते थे । इसके अलावा यह ई-रिक्शा भी चोरी किया करते थे ।चोरी की गई बैटरियों को यह ई-रिक्शा में इस्तेमाल करते थे । इसके बाद उन ई-रिक्शाों को किराए पर चलाया करते थे । पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी ।

यह भी पढ़ेंः होते-होते बचा दर्दनाक हादसा , जा सकती थी सैंकड़ों लोगों की जान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोगों में दहशत, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

दरअसल, रिलायंस जियो की तरफ से शिकायत आई थी कि उनके टावर से लगातार बैटरियां चोरी हो रही है । इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम जगहों पर जाल बिछाया था। लेकिन गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी पुलिस के हाथ कामयाबी लगी। इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से गाजियाबाद में भी सक्रिय था।

यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने गोली मारकर शातिर बदमाश को किया पस्त

यह भी पढ़ेंः UP के इन जिलों में कभी भी भारी बारिश से आ सकती है बड़ी तबाही, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने जाल बिछाया और इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उल्कापिंड गिरने से ग्रामीणों में कौतूहल के बाद डीएम भी आए हरकत में, नजारा देखने के लिए जुटी भीड़


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग