
गाजियाबाद पुलिस को मिली सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद. ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 102 ई-रिक्शा बरामद की गई है। इसके साथ ही दर्जनों बैटरियां बरामद की है । बताया जाता है कि यह बैटरियां रिलायंस जिओ के मोबाइल टावर से चोरी की जाती थी। पुलिस की माने तो दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ और अहमदाबाद तक बदमाश चोरी किया करते थे । इसके अलावा यह ई-रिक्शा भी चोरी किया करते थे ।चोरी की गई बैटरियों को यह ई-रिक्शा में इस्तेमाल करते थे । इसके बाद उन ई-रिक्शाों को किराए पर चलाया करते थे । पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी ।
दरअसल, रिलायंस जियो की तरफ से शिकायत आई थी कि उनके टावर से लगातार बैटरियां चोरी हो रही है । इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम जगहों पर जाल बिछाया था। लेकिन गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी पुलिस के हाथ कामयाबी लगी। इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से गाजियाबाद में भी सक्रिय था।
लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने जाल बिछाया और इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
01 Jul 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
