
Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8 मोबाइल और 83 हजार कैश बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी काफी समय से आईपीएल के मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे।
दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। सभी सट्टोरी अलग-अलग एप डाउनलोड करके सट्टा लगाते हैं और पेटीएम पर एक वॉलेट आईडी में पैसा मंगवाते हैं। हारने पर वॉलेट में जमा रकम में से रकम कट जाती है। इस गिरोह के तार कई प्रदेश में जुड़े हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।
DCP ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
DCP नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए सट्टेबाज की शिनाख्त नेहरू नगर निवासी विपिन लुथरा, पंचवटी कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार गोयल उर्फ धन्नू, महेंद्र एन्क्लेव निवासी अनिल चौधरी, श्रीराम अपार्टमेंट निवासी सौरभ धींगरा, विजयनगर निवासी गौरव यादव और जटवाड़ा निवासी प्रिंस चौधरी के तौर पर हैं।
पुलिस ने 8 मोबाइल समेत 83 हजार कैश बरामद किया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिये आईपीएल में सट्टा लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के तार दिल्ली तक जुड़े हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए सटोरियों के पास से 83 हजार की नकदी और आठ मोबाइल की बरामदगी की गई है।
यह भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
Updated on:
30 Apr 2023 03:30 pm
Published on:
30 Apr 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
