
सीएम योगी के बयान देते ही मुठभेड़ से थर्राया यूपी का यह शहर, दरोगा की हो गई ऐसी हालत
गाजियाबाद. जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री की ओर से अपराधियों को दी गई वॉर्निंग से पुलिस के हौसले बुलंद हो गए हैं। सीएम योगी के इस बयान के तुरंत बाद कविनगर थाना क्षेत्र के बापूधाम इलाके में क्राइम ब्रांच और गाजियाबाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धावा बोल दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश नौशाद बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश नौशाद को गोली लग गई। इसके साथ ही मुठभेड़ में दरोगा विपिन को भी गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिये सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, गाजियाबाद में सीएम योगी की जनसभा के बाद गाजियाबाद पुलिस ऐक्शन में आ गई है। इसे मुख्यमंत्री की नजरों में नंबर बढ़ाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।
थाना कविनगर इलाके की बापूधाम कॉलोनी में क्राइम ब्रांच और कवि नगर पुलिस कि ₹50000 के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें 50000 का इनामी बदमाश नौशाद बंजारा को गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के दौरान विपिन नाम के दरोगा को भी गोली लग गई । दोनों को ही आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर को लेकर CM योगी आदित्यनाथ का आया अब तक का सबसे बड़ा बयान, विरोधियों में मच सकती है खलबली
इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गाजियाबाद की थाना कविनगर और क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि बापूधाम इलाके से एक ₹50,000 का इनामी नौशाद बंजारा निकलने वाला है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी। अचानक ही एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे। कुछ ही दूरी पर पीछा करने के बाद पुलिस ने नौशाद बंजारा को घेर लिया। जैसे ही नौशाद बंजारा ने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें विपिन नाम के दरोगा को गोली लग गई। इसके बाद जब पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो इस दौरान नौशाद बंजारा को भी गोली लग घई, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया । दोनों ही घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि नौशाद बंजारा पर ₹50000 का इनाम घोषित है। वह हाल में ही हुई कई अपराधिक घटनाओं में भी शामिल पाया गया है । इसके अलावा भी विभिन्न स्थानों पर इसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस का अन्य आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि उसके दूसरे साथी की भी तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
25 Dec 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
