दरअसल बुधवार शाम चार बजे के करीब चमन सिंह अपने घर से कुछ दूरी पर खड़े थे और बेटा अनिरूद्ध अंदर घर में। घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार को चोर के स्टार्ट करके वहां से निकलने पर अनिरूद ने बाइक से और पिता चमन सिंह ने कार से चोर का पीछा किया। पीछा करने के दौरान अनिरूद्ध ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। कार चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी कार का पीछा किया और डासना आरओबी पर जाकर वाहन चोर अनिल को गिरफ्तार कर लिया।