26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात 2 बजे हलवाई की दुकान के अंदर समोसा खा रहा था लड़का, वजह जानकर आपका भी सिर झुक जाएगा शर्म से- देखें वीडियो

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में सामने आया है चौंकाने वाला मामला

less than 1 minute read
Google source verification
samosa

देर रात 2 बजे हलवाई की दुकान के अंदर समोसा खा रहा था लड़का, वजह जानकर आपका भी सिर झुक जाएगा शर्म से- देखें वीडियो

गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहां बुधवार देर रात 2 बजे को गश्‍त कर रहे पुलिसकर्मियों को हलवाई की दुकान का शटर टूटा मिला। उन्‍होंने अंदर देखा तो वहां 13 साल का एक किशोर समोसा खाता दिखा। पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि वह बहुत भूखा था। उससे भूख बर्दाश्‍त नहीं हुई तो उसने दुकान का शटर तोड़कर समोसा खाना शुरू कर दिया। किशोर ने बताया कि वह कोई चोरी करने नहीं आया था।

मिठाई की दुकान का टूटा था शटर

गोविंदपुरम कॉलोनी के एच ब्लॉक में बुधवार देर रात पुलिसकर्मी गश्‍त पर थे। रात करीब दो 2 बजे उनकी नजर मिठाई की एक दुकान पर पड़ी। उसका शुटर खुला हुआ था जबक‍ि नीचे कुछ ईंट लगी हुई थीं। पुलिसकर्मियों ने अंदर झांककर देखा तो वहां एक किशोर समोसा खाते दिखा। किशोर ने बताया कि जब उसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तब उसने शटर का ताला तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस से किशोर पूछताछ की।

बेहद गरीब हैं परिजन

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे थाने में खाना भी खिालाया। गुरुवार देर रात उसके परिजन थाना कवि नगर पहुंचे और उसे ले गए। जानकारी के अनुसार, लड़का मसूरी के मिशलगढ़ी का रहने वाला है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। उसका परिवार बहुत गरीब है। रात को बेहद भूख लगने पर उसने शटर तोड़ा था। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि 13 वर्षीय किशोर या उसके परिवार का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है। उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।