
नितिन शर्मा।गाजियाबाद
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को सिलेंडर फटने से सौ झुग्गियों में आग लगने से बेघर हुए सैकड़ों लोगों के बीच बुधवार को पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक मिसाल पेश की। पुलिस अधिकारियों आैर मौके पर माैजूद पुलिसकर्मियों ने झुग्गी जलने से बेघर हुए लोगों को कपड़े, खाना आैर पानी पिलाना शुरु किया। पुलिस का यह चेहरा देख राहगीरों की भीड़ लग गर्इ। इस दौरान लोग पुलिस अधिकारियों से लेकर गाजियाबाद पुलिस की वाह-वाही करते दिखे। इतना ही नहीं कर्इ लोगों ने पुलिस द्घारा गरीबों को खाना खिलाते आैर कपड़े देने के दौरान फोटो क्लिक कर सोशल साइट्स पर शेयर किये।
एसपी सिटी समेत कर्इ पुलिसकर्मियों ने बेघर लोगों को खिलाया खाना
मंगलवार को गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में कई बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही हैं। जिनके निर्माण के लिए हजारों की संख्या में लेबर ने दिव्यांश सोसाइटी के पीछे कनावनी में झुग्गियां डाली हुई हैं। जिनमें सभी मजदूर व उनके बच्चे रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह सिलेंडर फटने से यह सभी झुग्गियां जलकर स्वाह हो गर्इ। जिसके बाद बेघर हुए सौ से भी ज्यादा परिवार भूख से लेकर कपड़ों के लिए तरस गये। उनकी इसी भूखे प्यासों को देख मदद करने के लिए गाजियाबाद पुलिस सामने आर्इ। बुधवार को यहां एसपी सिटी आर्इपीएस आकाश तोमर अपने हमराह आैर थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बेघर हुए लोगों के लिए कपड़े, खाना आैर पानी के पैकेट लेकर पहुंचे।
आर्इपीएस ने तपती धूप में लोगों के बीच जाकर दिए पैकेट
आर्इपीएस एसपी सिटी आकाश तोमर अपने पुलिसकर्मियों के साथ खुद बुधवार को झुग्गी जलने वाली जगह पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने हाथों से तपती धूप में बेघर लोगों को खाना, पानी आैर कपड़े दिये। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि आग लगने से झुग्गी में रहने वाले सभी मजूदराें का सामान जलकर स्वाह हो गया। इससे मजदूरों व उनके बच्चे भूखे थे। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने खाने के 500 पैकेट तैयार कराएं और खुद वहां जाकर उन्होंने भूखे लोगों को खाना खिलाया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी धर्म और मानवता भूखे को खाना खिलाना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठन और एनजीओ से भी उन्होंने इन लोगों की मदद करने के लिए आग्रह किया गया है। जिसके चलते इन सभी पीड़ित लोगों को खाने के अलावा कपड़े आदि की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इस पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस की इस पहल कि चारों तरफ तारीफ हो रही है।
Published on:
04 Apr 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
