16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: ईरानी गैंग के ग्‍वाला यूनिट का कमांडर गिरफ्तार, पूरे देश में था खौफ- देखें वीडियो

Highlights साहिबाबाद पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता बदमाश को 10 साल से खोज रही थी कई राज्‍यों की पुलिस देश के कई राज्‍यों में लूट, डकैती व हत्‍या के 111 केस दर्ज

2 min read
Google source verification
videocapture_20190927-104302.jpg

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार को एक कुख्‍यात को दबोचा है। बदमाश ईरानी गैंग की ग्‍वाला यूनिट का कमांडर है। उस पर पूरे देश में 111 केस दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी भी की जल्‍द की जाएगी।

11 सितंबर को साहिबाबाद में हुई थी लूट

एसपी सिटी श्‍लोक कुमार ने बताया कि इसी माह 11 सितंबर को साहिबाबाद में लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने बैंक से आ रहे शख्‍स को अपन निशाना बनाया था। उन्‍होंने उसके पैसे लूट लिए थे। इनमें से एक आरोपी को 21 सितंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसका नाम कुनील था। पुलिस ने मुख्‍य आरोपी धर्मवीर को गुरुवार को दिल्ली बॉर्डर साहिबाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसको शनि मंदिर के पास से पकड़ा गया है। धर्मवीर पर वेस्‍ट बंगाल, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, असम और बिहार समेत देश के कई राज्‍यों में लूट, डकैती व हत्‍या के 111 केस दर्ज हैं। धर्मवीर भातु ट्राइब का व्‍यक्ति है। उसके पास से लूट के 1 लाख 10 हजार रुपये मिले हैं।

यह भी पढ़ें:Bijnor: BJP नेता के बेटे और भतीजे की गोली मारकर हत्‍या- देखें वीडियो

ऐसे करते हैं वारदात

एसपी सिटी ने कहा कि बदमाश दिल्‍ली के कई मामले में वांछित है। उस पर इनाम भी घाेषित था। 1996 से व‍ह अपराध की दुनिया में सक्रिय था। गैंग के बदमाश मुरादाबाद से ट्रेन से चलते हैं। वहां से वे अलग-अलग जगह जाते हैं। स्‍टेशन पर इनकी बाइक खड़ी रहती है, जिससे ये वारदात को अंजाम देते हैं। अधिकतर ये बैंक को टारगेट करते हैं। एक बदमाश बैंक में अंदर जाता है और शिकार को ढूंढता है। जो ज्‍यादा पैसे निकालता है, उसे देखकर अंदर वाला बदमाश बाहर खड़े बदमाश को संकेत देता है। इसके बाद ये शिकार के पीछे लग जाते हैं। मौका मिलकर ये उसको लूट लेते हैं। धर्मवीर 100 से अधिक वारदातों में शामिल रहा है। गैंग के अन्‍य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Deoband: टीचर ने फोन पर स्‍टूडेंट से कह दी यह गंदी बात, ऑडियाे वायरल होने के बाद कॉलेज पहुंचे पैरेंट्स

मुरादाबाद का है रहने वाला

उनका कहना है क‍ि धर्मवीर सिंह उर्फ धरमी रेलवे हर्थला कॉलोनी, मुरादाबाद का रहने वाला है। उसने पश्चिम बंगाल की युवती से शादी की थी। इसके बाद वह करीब 15 साल से पश्चिम बंगाल में रह रहा था। देश के कई राज्यों की पुलिस उसे करीब 10 साल से खोज रही थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग