
रात में उछला पारा, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
गाजियाबाद। वेस्ट यूपी (West Uttar Pradesh) में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जनपदों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में 23 दिसंबर क ो स्कूल खुल गए थे। गुरुवार को भी बच्चे ठंड में कांपते हुए स्कूल गए लेकिन अब सर्दी को देखते हुए फिर से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम ने जिले में सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
29 को है संडे
कड़ाके की ठंड के चलते 27 और 28 दिसंबर को गाजियाबाद के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद मौसम को देखते हुए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं, कई प्राइवेट स्कूलों ने भी विंटर ब्रेक घोषित कर दिया है। सैनफोर्ट स्कूल की तरफ से सभी पैरेंट्स को 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक विंटर ब्रेक का मैसेज किया गया है। जबकि कुछ स्कूलों में क्रिसमस से पहले ही विंटर वैकेशन शुरू हो गई थी।
यह कहा डीएम ने
डीएम (DM) अजय शंकर पांडे का कहना है इस ठंड में बच्चों का स्कूल काफी कष्टकारी है। उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। इसको देखते हुए 28 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। सोमवार को मौसम देखने के बाद आगे फैसला लिया जाएगा।
Updated on:
26 Dec 2019 12:40 pm
Published on:
26 Dec 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
