23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद: निरीक्षण के दौरान मिठाई दुकानों की हालत देख नाराज हुए SDM, मुख्य खाद्य सुराक्षा अधिकारी होंगे सस्पेंड

गाजियाबाद के सदर एसडीएम ने कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें भारी अनियमितता देखने को मिली।

2 min read
Google source verification
 sdm inspected sweets shop

गाजियाबाद। त्यौहार के दौरान साफ-सफाई और मिठाईयों की गुणवत्ता देखने के लिए सदर एसडीएम ने मंगलवार को कई जगहों और दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें हर जगह काफी लापरवाही दिखी, जिससे नाराज होकर उन्होंने गाजियाबाद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की संस्तुति की है। यह है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीएम प्रेम रंजन सिंह ने इलाके में साफ-सफाई और मिठाईयों की गुणवत्ता जानने के लिए कई जगहों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सूबे में अलग-अलग जगहों पर बनाई जाने वाली मिठाई की दुकान और मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान उन्हें हर जगह भारी अनियमितता देखने को मिली। प्रेम रंजन ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जनपद में कई बड़ी फैक्ट्रियों में मिठाईयां बनाई जा रही है, जहां से सीधे बाजार में सप्लाई की जाती है। इतना ही नहीं कई ऐसी फैक्ट्रियां भी मिली, जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही वो किसी मानक पर खड़े उतर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन दुकानों पर न तो साफ-सफाई थी और न हीं गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। इसके अलवा मिठाईयों में भी भारी मिलावट की जा रही है। उनका कहना था कि इन दिनों त्यौहार का समय चल रहा है, ऐसे में आम पब्लिक जमकर मिठाई की खरीददारी करते हैं। लेकिन, जिस तरह से यहां मिठाई तैयार की जा रही है, उससे आमजन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। उनका यह भी कहना था दुकान के अंदर से लेकर बाहर तक कहीं भी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा गया। बाजार में इस तरह की लापरवाही देखकर एडीएम आपे से बाहर हो गए और उन्हों मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को उन्होंने सस्पेंड करने की संस्तुत भी कर दी है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी और अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।