28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी ने सिपाही को दिया ये आदेश तो बोला- ‘वायरलेस पर करो बात’

मुख्य बातें सिपाही का यह जवाब सुनते ही एसएसपी ने दिये यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एसएसपी और सिपाही की बातचीत का ऑडियो एसएसपी ने तुरंत सुनाया ऐसा आदेश दोबारा सिपाही की नहीं आई आवाज

2 min read
Google source verification
up.jpg

DEMO PIC

गाजियाबाद। यूपी पुलिस के दरोगा हो या फिर सिपाही अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। यह बात एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने पर तैनात एक सिपाही ने सिद्ध कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यहां रिश्वत मांगने पर एसएसपी ने सिपाही को फोन पर कहा कि मैं एसएसपी बोल रहा हूं। उन्होंने आगे सिपाही से प्रश्न किया और जाने का आदेश दिया तो सिपाही ने ऐसा जवाब दिया। जिसे सुनते ही एसएसपी भी आग बबूला हो गये। उन्होंने तुरंत फोन काटते हुए वायरलेस से तत्काल सिपाही को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए।

एसएसपी का नाम लेकर ही शख्स से रुपये मांगने पहुंचा था सिपाही

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद सुलझाने के लिए सिपाही दीपांशु मलिक और प्रमोद को मौके पर भेजा गया था। बताया जा रहा है कि विवाद सुलझाने के बाद उसने शख्स से रुपये मांगे। सिपाही ने कहा कि उसे एसएसपी साहब ने बुलाया है। जल्द से जल्द चौकी पर आ जाओ। शख्स ने कहा कि अगले दिन बुलाया गया है, लेकिन सिपाही के न मानने पर शख्स ने एसएसपी को कॉल किया।

एसएसपी ने दिया आदेश तो बोला वायरलेस पर करो बात

पीडि़त ने एसएसपी को कॉल कर उन्हें सिपाही की हरकत बताते हुए कांफ्रेंस पर ले लिया। जैसे ही एसएसपी ने फोन उठाया तो पीडि़त युवक ने कहा कि उसे सिपाही का कॉल आया है। वह उस पर दबाव बना रहे है। इस पर एसएसपी ने सिपाही से नाम पूछने के साथ ही पीडि़त को परेशान न करने के आदेश दिये। इस पर सिपाही ने कहा कि वायरलेस पर बात करो। यह सुनते ही एसएसपी भी चौंक गये। उन्होंने तत्काल वायरलेस पर सिपाही को लाइनहाजिर करते हुए शुक्रवार को सामने हाजिर होने के आदेश दिये। वायरलेस सुनते ही कांस्टेबल ने फोन काट दिया।