
गाजियाबाद। पुलिस कार्यप्रणाली को और प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) कई कदम उठा रहे हैं। इस कड़ी में अब उन्होंने सिटीजन चार्टर (Citizen Charter) को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस (Police) से जुड़ी हुई सेवाएं लोगों को निर्धारित समय में दी जाएंगी। ऐसा नहीं होने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत एसएसपी ने अपने ऑफिस के बाहर सिटीजन चार्टर का बोर्ड भी लगवाया है। इसमें लोगों की मिलने वाली सेवाओं और उसके तय समय के बारे में लिखा हुआ है। इस बारे में गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर जानकारी दी है।
पहले लागू किया गया था सिटीजन चार्टर
दरअसल, पहले जनता को निश्चित समय पर उसकी समस्याओं को निपटाने के मकसद से सिटीजन चार्टर लागू किया गया था। इसमें सेवाओं के लिए एक निश्चित समय तय किया गया था, लेकिन कुछ समय से यह ठंडे बस्ते में चला गया था। अब एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसको फिर से प्रभावी बनाने को कहा है। इसको देखते हुए मंगलवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर सिटीजन चार्टर का बोर्ड लगाया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को समयावधि का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यों की समयसीमा
लाइसेंस शस्त्र की जांच- 10 कार्य दिवस
पासपोर्ट सत्यपान- 7 कार्य दिवस
चरित्र सत्यापन- 7 कार्य दिवस
थाना स्तर से प्राप्त प्रार्थना पत्र का निपटारा- 7 कार्य दिवस
उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्त ारण- 7 कार्य दिवस
अप्राकृतिक मृत्यु पर कार्रवाई- फौरन
गुमशुदा के संबंध में कार्रवाई- तत्काल
शस्त्र लाइसेंस के लिए स्पष्टीकरण- 7 कार्य दिवस
Updated on:
29 Jan 2020 06:01 pm
Published on:
29 Jan 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
