18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: एसएसपी ऑफिस पर लगा सिटीजन चार्टर का बोर्ड, 7 दिन में होगा पासपोर्ट का सत्‍यापन

Highlights Ghaziabad SSP ने उठाया सराहनीय कदम सिटीजन चार्टर प्रभावी बनाने को कहा निर्धारित समय में समस्‍या निपटाने का निर्देश

1 minute read
Google source verification
ghaziabad1.jpg

गाजियाबाद। पुलिस कार्यप्रणाली को और प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) कई कदम उठा रहे हैं। इस कड़ी में अब उन्‍होंने सिटीजन चार्टर (Citizen Charter) को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस (Police) से जुड़ी हुई सेवाएं लोगों को निर्धारित समय में दी जाएंगी। ऐसा नहीं होने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत एसएसपी ने अपने ऑफिस के बाहर सिटीजन चार्टर का बोर्ड भी लगवाया है। इसमें लोगों की मिलने वाली सेवाओं और उसके तय समय के बारे में लिखा हुआ है। इस बारे में गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने ट्व‍िटर (Twitter) अकाउंट पर जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:Baghpat: बेटी पैदा होने पर गणतंत्र दिवस के दिन मां को पीटकर घर से निकाल दिया, एसपी से मांगा न्‍याय

पहले लागू किया गया था सिटीजन चार्टर

दरअसल, पहले जनता को निश्चित समय पर उसकी समस्‍याओं को निपटाने के मकसद से सिटीजन चार्टर लागू किया गया था। इसमें सेवाओं के लिए एक निश्चित समय तय किया गया था, लेकिन कुछ समय से यह ठंडे बस्‍ते में चला गया था। अब एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसको फिर से प्रभावी बनाने को कहा है। इसको देखते हुए मंगलवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर सिटीजन चार्टर का बोर्ड लगाया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को समयावधि का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली

कार्यों की समयसीमा

लाइसेंस शस्‍त्र की जांच- 10 कार्य दिवस
पासपोर्ट सत्‍यपान- 7 कार्य दिवस
चरित्र सत्‍यापन- 7 कार्य दिवस
थाना स्‍तर से प्राप्‍त प्रार्थना पत्र का निपटारा- 7 कार्य दिवस
उच्‍चाधिकारियों से प्राप्‍त प्रार्थना पत्र का निस्‍त ारण- 7 कार्य दिवस
अप्राकृतिक मृत्‍यु पर कार्रवाई- फौरन
गुमशुदा के संबंध में कार्रवाई- तत्‍काल
शस्‍त्र लाइसेंस के लिए स्‍पष्‍टीकरण- 7 कार्य दिवस