
गाजियाबाद। यदि आप दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहते हैं और बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हैं तो आपके लिए यह खबर खास साबित हो सकती है। गाजियाबाद में ऑपरेशन साइलेंस (Operatin Silence) चलाकर पुलिस पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल और अन्य बाइकों पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही ऑटो में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चलाने वालों के खिलाफ भी जमकर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहन लगातार सीज किए जा रहे हैं।
एसएसपी के आदेश पर चल रहा अभियान
पुलिस के मुताबिक, जनवरी से अब तक कुल 1750 वाहनों के खिलाफ इस ऑपरेशन के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से करीब 150 बुलेट मोटरसाइकिल सीज की गई हैं। इस बारे में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है। बड़ी संख्या में आवाज करने वाले वाहन सीज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:6 फरवरी की शाम से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें
गाजियाबाद पुलिस ने किया ट्वीट
उनका कहना है कि खासतौर से बुलेट मोटरसाइकिल पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। करीब 150 बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई हुई है क्योंकि कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल चलाते वक्त अचानक ही पटाखा छोड़ देते हैं। इससे हादसा होने का भी डर रहता है और सड़क पर चल रहे लोग भी घबरा जाते हैं। ऑपरेशन के तहत 26 ऑटो रिक्शा से म्यूजिक सिस्टम उतरवाए गए हैं। इन सभी से करीब 1 लाख 85 हजार 800 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। गाजियाबाद पुलिस ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर ट्वीट (Tweet) भी किया है।
Updated on:
04 Feb 2020 12:22 pm
Published on:
04 Feb 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
