13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद का रहनेवाला है JNU से गायब हुआ मुकुल, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

गाजियाबाद का रहनेवाला मुकुल जेएनयू से गायब हो गया है। परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ghaziabad student mukul missing from jnu

गाजियाबाद। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाला छात्र मुकुल जैन जोगी सोमवार को कैंपस से संदिग्ध परिस्थियों में गायब हो गया । मुकुल मूलरूप से यूपी के गाजियाबाद के तुराब नगर का रहनेवाला है। जानकारी के मुताबिक, मुकुल रोज गाजियाबाद से ही यूनिवर्सिटी आता-जाता था। इधर, मुकुल के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आखिरी बार साढ़े 12 बजे दिखा था मुकुल

मुकुल के परिजन ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को भी मुकुल यूनिवर्सिटी गया था। लेकिन, शाम को जब वो घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे कई फोन किए। लेकिन, उसका फोन पिक नहीं हुआ। आखिरकार, सारी रात परेशान रहने के बाद मुकुल के परिजन जेएनयू पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। मुकुल जैन की आखिरी तस्वीर सोमवार को 12:30 बजे अपनी लैब से निकलते हुए पूर्वी गेट की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।

फोन मिला, लेकिन एटीएम गायब

मुकुल का मोबाइल और अन्य कागजात उसकी लैब में ही रखे हुए थे। उन कागजात में उसका atm नहीं मिला है। जिसे देख कर लगता है कि मुकुल अपना ATM साथ ले गया है और बांकी कागजात वहीं छोड़ गया।

शुरुआत में पुलिस ने तहरीर लेने से किया इनकार

मुकुल जैन के परिजनों ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी जब मुकुल नहीं मिला, तो वसंत कुंज थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। परिजनों के अनुसार शुरुआती दौर में पुलिस ने गुमशुदगी की तहरीर लेने से मना कर दिया, जिसके बाद उसके परिजन गाजियाबाद के एसएसपी हरिनारायण सिंह से मिले। एसएसपी हरिनारायण सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए बसंतपुर थाना फोन किया और मामला वसंत कुंज थाना अंतर्गत आने के चलते वहीं गुमशुदगी दर्ज किए जाने की बात कही। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्रेम प्रसंग का भी मामला आ रहा सामने

वहीं, इस पूरे मामले में बसंत कुंज थाने के कोतवाल वीके जैन ने बताया कि अभी तक की जांच के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लगता है। क्योंकि, उसकी कॉल डिटेल के आधार पर उसकी किसी लड़की से बात होती थी। हो सकता है वह उस लड़की के साथ ही कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर कई एंगल से मुकुल जैन की खोजबीन की जा रही है। वहीं, इस पूरे मामले में मुकुल जैन के परिजनों को शक है कि किसी के द्वारा उसका अपहरण किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग