गाजियाबाद।गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया।दिल्ली से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। स्टेशन से रवाना होते वक्त ट्रेन के 11 वें डिब्बे के बीच वाली कपलिंग आचनक से टूट गई। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई और ट्रेन में सवार यात्री डिब्बों से कूदकर स्टेशन की तरफ भागने लगे। किसी तरह रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से ट्रेन को रोका गया और करीब आधे घंटे बाद रेलवे कर्मचारियों ने कपलिंग को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।