
ghazibad news
गाजियाबाद ( ghazibad news Hindi ) थाना विजयनगर इलाके की कैलाश नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह दाे युवकों की करंट की चपेट में आने से माैत हाे गई। हाद्सा उस वक्त हुआ जब युवक भूसे की टाल पर ट्रक से भूसा उतार रहे थे। भूसा उतारते हुए अचानक दो युवक ऊपर से जा रहे बिजली की तारों की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दोनों की माैत हो गई।
यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिली जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि पहले एक युवक को करंट लगा। इसी दाैरान इसका दूसरा साथी बचाने के लिए गया ताे वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस तरह बिजली के करंट की चपेट में आने से दाेनाें की माैत हाे गई। दुर्घटना की सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
थाना विजय नगर इलाके की कैलाश नगर कॉलोनी में एक भूसे की टाल है। इसी के ऊपर से बिजली के तार निकल रहे हैं। शनिवार सुबह यहां पर एक बड़े ट्रक में भूसा लाया गया था। इस ट्रक से लेबर भूषा उतार रही थी। इस दौरान ट्रक के साथ जनपद मुरादाबाद से आया करीब 22 वर्षीय इस्तकार नाम का एक युवक पहले बिजली के तार की चपेट में आया।
इसे करंट लगा तो भूसे की टाल पर काम करने वाले 25 वर्षीय असलम ने इसे बचाने की काेशिश की ताे दाेनाें ही करंट की चपेट में आ गए। इस तर दाेनों की ही मौके पर मौत हो गई। यह हादसा हुआ तो आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सभी की तमाम कोशिशें विफल रही।
मृतकों में से असलम की मां सकीना भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा असलम रात और दिन इसी भूसे की टाल पर काफी दिन से नौकरी करता था। असलम के पिता की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और घर में फिलहाल असलम ही कमाने वाला था। असलम के दो छोटे भाई भी है जिनकी देखरेख भी वही करता था लेकिन अब इस परिवार पर अचानक ही दुख का पहाड़ टूट गया है।
Published on:
25 Jul 2020 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
