23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में 18 घंटो में 2 सब इंस्पेक्टर की मौत, दोनों को ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक

गाजियाबाद जिले में 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
polic.jpg

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दो सब इंस्पेक्टरों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों को हार्ट अटैक 18 घंटे के अंदर आया। दोनों सब इंस्पेक्टर घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। रामवीर सिंह शिप्रा चौकी इंचार्ज थे। दूसरे एसआई लालकुआं चौकी के इंचार्ज छत्रपाल सिंह थे।

घटना-एक
ये मामला इंदिरापुरम कोतवाली की शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी का है। यहां पर सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह को गुरुवार को हार्ट अटैक आया। इससे उनकी मौत हो गई। इससे पुलिस विभाग में शोक का माहौल छा गया। उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के बाद को उनके घर आगरा भेज दिया गया है।

रामवीर सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने कांधा दिया और राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी।

घटना-दो
गाजियाबाद में स्थित वेव सिटी थाना क्षेत्र की लाल कुआं चौकी से दूसरा मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात दारोगा छत्रपाल सिंह को अचानक से शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा। इससे उनका निधन हो गया। शुक्रवार शाम को उनकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद उनके साथी पुलिसकर्मी उन्हें पास के अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। कुछ समय बाद यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।