20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायब विवाहिता के परिजनों ने दी चेतावनी, सीएम के सामने करेंगे आत्मदाह

पुलिस कारवाई से नाराज हैं विवाहिता के परिजन, आरोप है क‍ि दहेज लोभी पति ने मॉल के बाहर से किया था अपहरण

2 min read
Google source verification
ghaziabad

ghaziabad

गाजियाबाद। राजनगर स्थित गौर मॉल में पति से मिलने आई सिहानी गांव निवासी स्वाति का पांच दिन बाद भी सुराग न मिलने पर अब विवाहिता के परिजनों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध विवाहिता के परिजनों का कहना है कि 31 अगस्त को सीएम गाजियाबाद आ रहे हैं। इसी दौरान वो खुद को आग के हवाले करेंगे। परिवार के लोगों ने अनहोनी की आंशका जाहिर की है।

क्या है पूरा मामला

स्वाति त्यागी निवासी सिहानी की शादी 11 मार्च 2016 को मकनपुर के राहुल त्यागी के साथ में हुई थी। स्वाति की तीन महीन की बेटी है। परिवार के लोगों के मुताबिक शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष की तरफ से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। तीन महीने से अदालत में तलाक के लिए केस चल रहा था। 21 अगस्त को राहुल ने गौर मॉल में मिलने के लिए बुलाया था।

पति ने नहीं उठाया फोन

स्वाति के साथ उसकी मां भी थी। राहुल स्वाति को बातचीत के लिए कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। मां मॉल में बैठी रही। आरोप है कि काफी देर तक स्वाति के न लौटने पर जब मां ने राहुल को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया।

विवाहिता के मामा का कहना

विवाहिता के मामा आशित त्यागी ने बताया कि लाल सूट में उनकी भांजी अपने पति से मिलने के लिए आई थी। पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते परिवार के लोग मिलकर सीएम के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

एसएचओ का कहना

एसएचओ नीरज सिंह ने बताया कि पति से पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि गौड़ मॉल के सामने बातचीत के बाद वह स्वाति को कचहरी के पास छोड़कर चला गया था। विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image