11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीआर के इन आठ बिल्डरों पर होगी बड़ी कार्रवाई, ये नोटिस हुआ जारी

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बिल्डरों की तरफ से नही दी गई जमीन, गालंद में बनाया जाना है प्लांट

2 min read
Google source verification
builder

गाजियाबाद। एनसीआर के गाजियाबाद में बिल्डर्स बॉयर्स के साथ में धोखाधड़ी और ठगने का काम कर रहे है। यहां जनपद के लिए गालंद में बनने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए नामी बिल्डरों की तरफ से जमीन न दिए जाना अब उनके लिए भारी पड़ गया। एनजीटी के आदेशों को दरकिनार करने के बाद में जीडीए की तरफ से बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए लाईसेंस निरस्त किए जाने और बैंक गारंटी को जप्त किए जाने के लिए आठ के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस निकलने के बाद में बिल्डर लॉबी में हड़कंप मचा हुआ है।

बिल्डरों से मिलनी है 16.88 एकड़ जमीन
गालंद में बनने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए आठ बिल्डरों से 16.88 एकड़ जमीन मिलनी है। ताकि यहां पर मैनेजमेंट प्लॉट बन सके और गाजियाबाद के पूरे कूड़े को डम्प किया जा सके। पहले ये गाजियाबाद शहर में ही इसे तैयार कराया जा रहा था। लेकिन विवाद के बाद में गालंद की जमीन पर इसका बनाए जाना तय किया गया था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से एक साल से जमीन लेने के लिए प्रयास किया जा रहा है। कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन बिल्डरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा।

जीडीए की तरफ से बिल्डरों को दी गई चेतावनी
एनजीटी के आदेश के बाद भी जीडीए बिल्डर्स से गालंद में जमीन लेने में नाकाम साबित हो रहा है। इससे नाराज जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद जीडीए सचिव ने आठ बिल्डरों से 16.88 एकड़ जमीन हासिल करने का नोटिस जारी किया गया है। चेतावनी के रूप में कहा गया है कि यदि बिल्डर्स जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

इन बिल्डरों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
प्राधिकरण की तरफ से मैसर्स उप्पल चड्ढा हाइटेक डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स क्रॉसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स अग्रवाल असोसिएट्स प्रमोटर्स लिमिटेड, मैसर्स सामग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, मैसर्स लैंडक्राफ्ट डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एसएमवी एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एम्मार एमजीएफ लैंड लिमिटेड, मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ लाईसेंस निरस्त और बैक गारंटी जप्त किए लिए नोटिस जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग