
गाजियाबाद. सोशल मीडिया अपनोंं से जुड़ने का एक अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है। कभी-कभी सालोंं पहले बिछड़े हुए भी फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स के जरिये मिल जाते हैं। एक ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है। फेसबुक की मदद से 14 साल पहले बिछड़े एक भाई-बहन रक्षाबंधन के त्यौहार सेे ऐन वक्त पहले आपस में मिल गए हैं। 3 साल की उम्र में किशोरी अपने पिता और भाई से दूर हो गई थी। मामला सोमवार को पुलिस तक पहुंचा तो मोदीनगर कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने एसडीएम कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराकर भाई के साथ भेज दिया।
मोदीनगर कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक शख्स की पत्नी ने 2005 में मोदीनगर के एक युवक से शादी कर ली थी। महिला अपने 11 साल के बेटे को पति के पास छोड़कर चली गई, जबकि 3 साल की बेटी को दूसरी पति के पास ले गई। किशोरी का कहना है कि सौतेला पिता और उसकी मां उसे परेशान करने लगे। आए दिन मारपीट की जाती। उन्होंने बताया कि वह लड़की 17 साल की है। फिलहाल बीए में पढ़ाई कर रही है।
ऐसे मिले दोनों
फेसबुक पर मिलने के बाद भाई-बहन सोमवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद दोनों को लेकर कोतवाली प्रीभारी एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां पूरी प्रक्रिया करने के बाद बहन को भाई के साथ विदा कर दिया गया। भाई-बहन के मुताबिक, तीन साल की उम्र में ही किशोरी भाई और पिता से अलग हो गई थी। उन्होंने बताया कि 2005 में मम्मी ने पापा और बड़े भाई अभिषेक को छोड़कर मोदीनगर में दूसरी शादी कर ली थी। वह मुझे परेशान करने लगे। किशोरी ने बताया कि कम उम्र होने की वजह से भाई और पापा को ठीक से नहीं देखा था। मम्मी ने भाई का नाम बताया था। जिसके बाद भाई को फेसबुक पर सर्च करना शुरू कर दिया। बाद में वह मिल गया।
15 साल बाद बांधेगी राखी
किशोरी का कहना है कि मां ने बातों-बातों में भाई और पिता का नाम बता दिया था। फेसबुक आईडी पर मिले नंबरों पर कॉल कर भाई का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि उसने कभी भाई को भाई को राखी भी नहीं बांधी। 15 साल बाद वह भाई को राखी बांधेगी।
Updated on:
13 Aug 2019 01:04 pm
Published on:
13 Aug 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
