
गाजियाबाद में सहेली के बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़,मामला दर्ज
गाजियाबाद। सहेली की बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की गई । युवती का कहना है कि पड़ोसी गांव में रहने वाला लड़का उसे खींचकर अपने घर ले गया और दांत से शरीर पर काटा।
उसके शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर खुद को बचाया। इस संबंध में नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
आपको बता दें कि नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का कहना है कि बीती रात उसकी सहेली का जन्मदिन समारोह था। रात करीब साढ़े नौ बजे वह पार्टी से घर लौट रही थी।
उसके शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर खुद को बचाया। इस संबंध में नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
जैसे ही वह रास्ते में वाटर प्लांट के पास पहुंची तो सद्दीकनगर सिहानी निवासी मुकुल ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी हाथ पकड़कर खींचते हुए उसे घर ले गया।
Published on:
28 Feb 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
