दरअसल राम रहीम सात अक्टूबर को लांच होने वाली अपनी फिल्म शेर दिल के प्रमोशन के लिए राजनगर एक्सटेंशन के पास करहेड़ा पुल के पास बने डेरा सच्चा सौदा के आश्रम पहुंचे। यहां पर हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में फिल्म का प्रमोशन किया गया। फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत राम रहीम अपनी बेटी के साथ गाजियाबाद पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर विश्व में टॉप 15 फिल्मों में शामिल हुआ है। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, मलयालम, तेलगु व तमिल के साथ 3,000 स्क्रीनों पर लगेगी।