29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म चाय ने इस शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल

शख्स की हुर्इ यह हालत

2 min read
Google source verification
hot tea

हापुड़।अब तक आप ने लोगों को आलस उतारने या महमान आने पर चाय पीते आैर पिलाते देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इसी चाय की वजह से एक शख्स अस्पताल पहुंच गया। वह चाय पीने के लिए दुकान पर गया था। जहां उधार के रुपयों को लेकर हुर्इ बहस के बाद दुकानदार ने उसका ये हाल कर दिया। जिससे वह बूरी तरह झुलस गया। वहीं मौके पर लोगों को जमा होता देख आरोपी चाय वाला मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाय से झुलसे शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आराेपी चाय वाले की तलाश में जुटी है।

ड्यूटी के बाद चाय पीने गया था शख्स

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर पीर बाहुदीन निवासी हसीन यहां अपने परिवार के साथ रहता है। वह रोज की तरह शनिवार शाम ड्यूटी से लौटते समय एक सड़क किनारे दुकान पर चाय पीने रूक गया। हसीन ने चाय पीने के बाद दुकानदार अमन को दस रुपये दिये। आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार अमन ने पहले उधार में चल रहे तीन रुपये मांगे। हसीन ने उसे बताया कि वह रुपये दे चुका है, लेकिन उसने इससे साफ इनकार कर दिया। जिसको लेकर दोनों बहस शुरू हो गर्इ।

तीन रुपयों को लेकर हुए विवाद में फेंक दी चाय

चाय के तीन रुपयों को लेकर दुकानदार अमन आैर हसीन के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान गुस्साएे दुकानदार अमन ने हसीन पर भट्टी पर उबल रही चाय फेंक दी। चाय के बर्तन में काफी मात्रा में चाय उबल रही थी। हसीन पर चाय गिरते ही उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। जिसे लोगों ने आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी चाय वाला मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गर्इ। चाय शरीर पर डालने से हसीन का गर्दन से लेकर हाथ व सीने पर छाले पड़ गए हैं। वहीं पुलिस ने चाय वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी चाय वाला फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है

Story Loader