7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: हापुड़ में ट्रेन से कटकर छह दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Indian Railway Train Accident : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाईन पार करते समय छह युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

2 min read
Google source verification
hapur

शक्ति ठाकुर. हापुड़. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाईन पार करते समय छह लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सातों युवक दोस्त थे और रेेलवे ट्रैक से होते हुए घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 5 की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे विभाग व पिलखुुुवा पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों में से एक राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई तो एक घायल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इधर पुलिस ने मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें ये दर्दनाक हादसा जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। जहां ये सातों दोस्त अपने घर से हैदराबाद अपने काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण आपस में बात करते हुए रेलवे ट्रैक से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। पीछे से अचानक ट्रेन की आवाज सुनकर ये लोग दौड़कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए, लेकिन उधर भी ट्रेन का इंजन आ रहा था, जिसकी चपेट में सातों दोस्त आ गए। इससे पांच दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अभी भी एक युवक मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे में मरने वालों के नाम राहुुुल, विजय, आकाश, आरिफ, सलीम, समीर बताए जा रहे हैं। 6 युवकों को मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि लोगों का जीवन इतना कीमती है, लेकिन फिर भी अपने जीवन के साथ इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं। जैसा कि इस घटना से साफ पता चलता है कि कैसे 6 लोगों को अपनी लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग