10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने 12वीं की छात्रा के साथ किया ऐसा काम क‍ि देखकर दहल गई पुलिस, स्‍कूल के सीसीटीवी कैमरे से खुला राज

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के गांव छिजारसी मेंं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई

2 min read
Google source verification
hapur

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के गांव छिजारसी मेंं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को घर के कमरे में ही दबा दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव को घर के आंगन से खोदकर निकाला। परिजनों ने इसके पीछे दहेज को वजह बताया है। बताया जा रहा है के शादी के बाद से ही पति पत्नी को परेशान करता था।

होली से पहले इस काम को रोकने के लिए रेड लाइट एरिया पहुंचे अधिकारी, प्रतिबंधित सामान बरामद

पिछले साल दिसंबर में हुई थी शादी

जंगीराबाद के रामगढ़ी मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय कविता की शादी 8 दिसंबर 2017 को कोतवाली पिलखुवा के गांव छिजरसी निवासी पवन से हुई थी। पवन मदर डेरी में काम करता है। कविता 12वीं क्लास की छात्रा थी, जो इस समय बोर्ड परीक्षा दे रही थी। वह मायके में रहकर पेपर दे रही थी। पिता वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले उसको दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। रविवार को पति ससुराल में पहुंचा और अपनी मां की तबीयत खराब बताते हुए उसे घर ले आया। आरोप है कि सोमवार को ससुराल वालों ने कविता पर दहेज में कार दिलाने के लिए दबाव बनाया और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उत्‍तर प्रदेश के इस शहर में जला दी गई होली, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

स्‍कूल के सीटीवी कैमरे देखकर खुला राज

मंगलवार को काफी ढूंढने पर जब कविता नहीं मिली तो परिजनों ने उसके पति पवन से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाया। इस पर कविता के परिजन स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खांगलने लगे तो वह पवन के साथ बाइक पर जाती दिखाई दी। इसकी जानकारी उन्‍होंने जंगीराबाद पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने कविता के परिवार वालों के द्वारा पवन को किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के बहाने बुलाया। पवन के आते ही पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सारा सच उगल दिया। पवन ने बताया कि उसने कविता की गला दबा कर हत्या कर दी है और शव घर के कमरे में दबा दिया है।

योगी की पुलिस के हौसले बुलंद, नेता को मारी गोली

घर को खुदवाकर निकाला शव

जहांगीराबाद पुलिस ने सारा मामला कोतवाली पुलिस को बताकर आरोपी को पिलखुवा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मंगलवार देर रात अधिकारियों के साथ उसके गांव पहुंची और घर को खुदवाकर शव निकाला। कविता के भाई अरविंद का कहना है कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। वहीं, डीएसपी पिलखुवा अरविंद कुमार का कहना है कि शादी के बाद ही दोनों में मनमुटाव चल रहा था। युवती बोर्ड का एग्‍जाम देने गई थी। पवन उसे वहां से लाया था और उसकी हत्‍या कर दी। उसे घर मे ही दबा दिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस आईपीएस ने किया ऐसा काम क‍ि अब नहीं होंगे दंगे


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग