10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुग्गी में रहने वाले परिवार के पास मिला, 50 लाख का ये सामान

बरामद सामान देखकर पुलिस की भी फटी रह गर्इ आंखे

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Feb 27, 2018

lady arrest

नोएडा।होली के त्योहार पर पुलिस के हाथ एक एेसा दंपत्ति लगा है। जिनके छोटी सी झुग्गी में रहने के बावजूद घर से पचास लाख रुपये की कीमत की नशे का यह सामान बरामद हुआ है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर-9 की झुग्गियों में रह रहे इस दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दंपत्ति काफी समय से नशीले पदार्थो की तस्करी में लिप्त है। पुलिस की जाँच में पता चला है, कि पति के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा और पत्नी पर तीन मुकद्दमे नशीले पदार्थो की तस्करी के दर्ज है।

यह भी पढ़ें-कुत्तों ने बकरी को काटा, तो कुत्ते से भी ज्यादा खौफनाक बने बकरी के मालिक

घर से मिला पचास लाख रुपये का यह नशे का सामान

पुलिस की गिरफ्त आए दंपत्ति की पहचान सेक्टर- 9 की झुग्गी निवासी सिकंदर आैर मोनिका के रूप में हुर्इ है। दोनों पति-पत्नी बड़े ही शातिर किस्म के नशीले पदार्थो के तस्कर है और ये दूसरे राज्यों से लेकर दिल्ली एनसीआर समेत बड़े नेटवर्क के जरिये स्मैक दूर-दूर तक सप्लाई करते है। पुलिस के छापेमारी में आरोपियों की झुग्गी से पचास लाख रुपये की स्मैक बरामद हुर्इ है। वहीं आरोपी महिला का पति सिकंदर लूट में शातिर किस्म का आरोपी है।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=k7tmJJph97k

पुलिस ने दंपत्ति को एेसे दबोचा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-9 की झुग्गियों में छापा मारकर पति सिकंदर और पत्नी मोनिका को लगभग 650 स्मैक की पुडिओं के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं जांच में पता चला है कि सिंकंदर के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में लूट और स्मैक, गांजा तस्करी के मामले में 25 मुकद्दमे दर्ज है। जबकि पत्नी मोनिका पर भी 3 मुकद्दमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवार्इ करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इन दोनों के नशीले पदार्थ सप्लाई करने में ठिकाने कहां है और कहां-कहां नेटवर्क है। इसकी भी जांच की जा रही है।