
गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कलछीना गांव के पास दो कार टकरा गई। हादसे में कैब ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार सवार दो लोग घायल हो गए, उसमें एक महिला भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि ओवर स्पीड और कोहरे के चलते हादसा हुआ। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी मयंक सिंह कैब ड्राइवर था। वह मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून बुकिंग लेकर जा रहा था। जब वह दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर कलछीना गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में कैब में टक्कर मार दी।
पुलिस ने शव को भेज दिया पोस्टमार्टम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक व कार सवार तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने कैब चालक मंयक सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा कार सवार एक महिला व चालक को हालात गंभीर होने पर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Updated on:
23 Jan 2024 07:14 pm
Published on:
23 Jan 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
