
Weather Alert: गाजियाबाद सहित इन 8 जिलों में 12 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की एडवाइजरी
Weather Alert: आईएमडी ने गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश के अलर्ट के साथ लोगों को एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बुधवार को मेरठ और गाजियाबाद में भीषण बारिश हुई। जिसके चलते घरों में पानी भर गया। बारिश से इस समय हालात काफी खराब हैं। मौसम विभाग ने अभी 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गाजियाबाद में 15 और 16 जुलाई यानी दो दिन बारिश की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा लोनी, नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, स्याना, आगरा और गुरूग्राम में भी आगामी 12 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है।
मानसूनी बारिश के बीच बात तापमान की करें तेा इस समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। और एक्यूआई भी काफी सुधरा है। एक्यूआई में सुधार से हवा की सेहत अच्छी हुई है।
कई इलाकों में भरा पानी
वहीं भारी बारिश के कारण गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। इस बीच यमुना में जलस्तर तेजी से लगातार बढ़ रहा है। निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी है। बारिश के बाद जलजमाव को लेकर काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कई दिनों तक भारी बारिश झेलने के बाद गाजियाबाद और एनसीआर ही नहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम बदला हुआ है।
Published on:
13 Jul 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
