
गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत पूरे एनसीआर (NCR) के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से उड़ान भरने का लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 11 अक्टूबर (शुक्रवार) मतलब करीब एक हफ्ते बाद यहां से पहला विमान उड़ान भरेगा। हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के लिए पहला विमान उड़ेगा, जो नौ सीटर का होगा।
जल्द होगा तारीख का ऐलान
हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने कहा कि 11 अक्टूबर को एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहला विमान उड़ान भरेगा। हालांकि, अभी इसका टाइम तय नहीं हुआ है। पिथौरागढ़ के बाद यहां से हुबली (कर्नाटक) और गुलबर्ग (Gulbarg) के लिए विमान सेवा शुरू होगी। जल्द ही इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
8 मार्च को हुआ था उद्घाटन
हिंडन एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने से दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत आसपास के कई जिलों के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। यहां से 8 मार्च के बाद ही लोग विमान सेवा का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद अप्रैल से यहां उड़ान शुरू होने का ऐलान हुआ था लेकिन मामला टलता रहा। टलते-टलते तारीख अकटूबर में पहुंच गई। अब 11 अक्टूबर को यहां से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए सेवा मिलेगी।
यह होगा किराया
जानकारी के अनुसार, यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत बना है। इस योजना के अंतर्गत प्रति घंटे उड़ान (करीब 500 किमी की यात्रा) के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा। इस वजह से पिथौरागढ़ का किराया 2500 रुपये होगा। हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन, गोड़ावत एयरलाइन, हेरिटेज एविएशन और टर्बो एयरलाइंस के विमान अपनी सेवाएं देंगे।
इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान
- पिथौरागढ़
- देहरादून
- हुबली
- गुलबर्गा
- शिमला
- फैजाबाद
- जामनगर (गुजरात)
- नासिक (महाराष्ट्र)
- कन्नूर (कर्नाटक)
Published on:
04 Oct 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
