31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में भीषण दुर्घटना…ट्रक व कैंटर के बीच फंस गए थे मृतक, चार की मौत

गाजियाबाद के मुरादनगर इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रेवडी रेवड़ा गांव के पास रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

शनिवार रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रेवड़ी-रेवड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर सवार तीन महिला समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गये। घायलों को गाजियाबाद व दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें आठ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं। सभी लोग हरियाणा के गनौर में ईट-भट्टे पर काम करते थे, हादसे के समय उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर व हरदौई लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

शनिवार रात करीब 1:15 बजे हरियाणा के गन्नौर स्थित ईंट-भट्टे पर काम करने वाले 37 मजदूर कैंटर में सवार होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने घर शाहजहांपुर व हरदोई लौट रहे थे। जिसमें महिला, पुरूष व बच्चे सवार थे। रेवड़ी-रेवड़ा गांव के पास कुछ मजदूर लघुशंका के लिए कैंटर से उतर गये। चालक राजेंद्र ने कैंटर को सड़क किनारे अपनी साइड लगा लिया। इसी बीच हरियाणा की तरफ से तेजगति से आ रहे ट्रक ने पीछे से खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से व कैंटर के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गये।

कैंटर में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कैंटर में पीछे खड़ी महिला नाजुमन (60) पत्नी ईश्वर अली, इरशाद (20) पुत्र ईश्वर अली, शबीना (21) पुत्री नौशाद व माया देवी (40) पत्नी महेंद्रपाल निवासी मझला कमरुआ गांव जनपद हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी, गाजियाबाद संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत होने पर मुरादनगर से गाजियाबाद रेफर किया गया, इसके बाद घायलों को दिल्ली रेफर किया गया। बताया गया है कि हादसे में 24 लोग घायल हुए है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को उपचार दिल्ली गाजियाबाद में चल रहा है, घायल खतरे से बाहर हैं, ट्रक चालक की तलाश जारी है, हादसे के
कारणों की जांच की जा रही है।

कैंटर सवार लोग लघुशंका के लिए कुछ लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़े थे, जबकि मृतक चारों लोग कैंटर के पीछे खड़े होकर अंदर बैठ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच तेजगति से आता ट्रक दिखाई दिया, ट्रक साइड से गुजरने की बजाय कैंटर से जा टकराया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते ट्रक व कैंटर के बीच तीन महिला व एक युवक फंस गये। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आठ बच्चों समेत 24 लोग हुए घायल
फलक (3), गुलरान (4),चांद (1), फैजान (1), फलकनूर (3), आयान (5), सुनैनी (8) और हरदोई निवासी हारनूर (3) है। इसके अतिरिक्त हरदोई निवासी शंकर (70), महेंद्र (48), सुनहरा (20), रुचि (16), रुबी (22) शाहजहांपुर निवासी
सुलेमान (28), शाहिद (22), शाद मोहम्मद (34), खुशनुमा (22), चुन्नू (30), रासना (25), अंशिका (12), नन्ही (35), खुर्शीद (35), शान मोहम्मद (13) है।

Story Loader