23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCR सहित पूरे देश में खुलेंगे जैन समुदाय के छात्रों के लिए हॉस्टल, ये होंगी सुविधाएं

जैन समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अब देश भर में हास्टल खोले जाएंगे। जहां पर जैन समाज के बच्चे शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
NCR सहित पूरे देश में खुलेंगे जैन समुदाय के छात्रों के लिए हॉस्टल, ये होंगी सुविधाएं

NCR सहित पूरे देश में खुलेंगे जैन समुदाय के छात्रों के लिए हॉस्टल, ये होंगी सुविधाएं

दिल्ली एनसीआर के जिलों में जल्द ही जैन समाज जैन बच्चों क लिए हास्टल खोलेंगा। अभी इस तरह का हास्टलों की शुरूआत गुजरात के अहमदाबाद में हुई है। जहां पर 4 जैन समुदायों के लिए पहला सामान्य छात्रावास तैयार हुआ है। इस छात्रावास का उद्धाटन गृहमंत्री जीतो रत्नमणि ने किया।

जैन समाज और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षा के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है। जैन समुदाय में छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास की आवश्यकता को देखते हुए ही जीतो अहमदाबाद एजुकेशन ट्रस्ट ने अहमदाबाद में 4 जैन समुदायों के लिए पहली बार आम छात्रावास के निर्माण की चुनौती ली।

जीतो रत्नमणि हॉस्टल नाम के इस छात्रावास का उद्घाटन स्वस्तिक चार रास्ता, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी और टोरेंट समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने जीतो गुजरात और जीतो अपेक्षा टीम के सदस्यों की उपस्थिति में किया।

उसके बाद जैन धर्म की ये संस्था पूरे देश में इस तरह के हास्टलों का निर्माण करेगी। जहां पर जैन समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ पढ़ाई का माहौल मिल सके।

ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सांघवी ने कहा कि यह सामान्य छात्रावास जैन समाज के सभी चार स्तंभों को शामिल करने वाला अपनी तरह का पहला है।

यह उन छात्रों के लिए घर से दूर एक घर है जो अपना भविष्य बना रहे हैं और उन्हें जरूरत है रहने, सीखने और बढ़ने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं।

हमारा मानना है कि प्रत्येक छात्र अपना भविष्य बनाने के लिए सर्वोत्तम सुविधाओं का हकदार है, और हमारे छात्रावास उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।"


यह भी पढ़ें: गवास्कर से लेकर किंग कोहली को पसंद है मेरठ के बल्ले, क्या है इसकी खासियत? जिसके सचिन, धोनी और पोंटिंग भी हैं फैन

हास्टल में ये होगी सुविधा
हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएं यहां रहने वाले छात्रों को मिलेगी। जिसमें पूर्ण इन-रूम सुविधाएं, वाई-फाई, 24x7 सुरक्षा, जिम, डाइनिंग कॉमन्स और कम ऊर्जा सक्रिय सिस्टम और निष्क्रिय डिजाइन सुविधाएं शामिल हैं।

छात्रावास छात्रों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक अच्छी तरह से भंडारित पुस्तकालय भी प्रदान करता है।

जीतो रत्नामणि छात्रावास के परियोजना संयोजक ऋषभ पटेल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह सुविधा छात्रों के लिए आशा की किरण बनेगी और उन्हें समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।