
Ghaziabad News: गाजियाबाद के रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक मकान के गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सात लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास बना एक दो मंजिला मकान जोरदार धमाके की वजह से गिर गया। मकान में कई लोग मौजूद थे। हालांकि, अभी तक धमाके होने की वजह सामने नहीं आई है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग मौजूद है। फिलहाल, लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
आग में 16 गाड़ियां जलकर राख
इससे पहले गाजियाबाद में DLF अंकुर विहार में MM रोड पर बने अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से अपार्टमेंट में खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं, जिससे 16 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इस भीषण अग्निकांड में आठ कार और आठ बाइक जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें: दीवाली से पहले एनसीआर में पटाखों की खरीद और बिक्री पर बैन, पकड़े जाने पर होगा इतना जुर्माना
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के अपार्टमेंट में भीषण आग, 16 गाड़ियां जलकर राख, 16 फ्लैट के लोगों को किया रेस्क्यू
Updated on:
23 Sept 2023 01:53 pm
Published on:
23 Sept 2023 01:22 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
