22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips: सर्दी में बच्‍चे के दिमाग पर पड़ सकता है असर, डॉक्‍टर ने बताए बचाव के तरीके

Highlights Delhi-NCR में पड़ रही है कड़ाके की ठंड छोटे बच्‍चों और बुजुर्गों को होती है परेशानी तेज बुखार डाल सकता है बच्‍चों के दिमाग पर असर

less than 1 minute read
Google source verification
child.jpg

गाजियाबाद। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे उत्‍तर भारत में कड़ाके की सर्दी (Winter) पड़ने लगी है। 16 दिसंबर (December) को बर्फीली हवाओं के कारण लोगों की कंपकंपी छूट गई। ऐसे में सबसे ज्‍यादा परेशानी छोटे बच्‍चों और बुजुर्गों को होती है। इस समय छोटे बच्‍चों को सर्दी, जुकाम और बुखार की काफी समस्‍या होती है।

यह भी पढ़ें: कोहरे के कारण लंबी दूरी की 100 से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें सूची

बुखार को नजरअंदाज न करें

गाजियाबाद (Ghaziabad) के राजनगर (Raj Nagar) निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन राघव का कहना है कि सर्दी के मौसम में बच्‍चों को लेकर काफी सावधान रहना पड़ता है। ऐसे माैसम में तेज बुखार (Fever) बच्‍चों के दिमाग पर भी असर डाल सकता है। बुखार को नजरअंदाज करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बच्‍चे को दिमागी झटके आने के साथ्‍ज्ञ ही कई गंभीर समस्‍याएं हो सकती हैं। पांच वर्ष या उससे कम उम्र के बच्‍चों का ऐसे मौसम में खास ध्‍यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Weather Alert: वेस्‍ट यूपी में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, Vaisho Devi में छाए रहेंगे बादल

बढ़ जाती है हार्टबीट

उन्‍होंने कहा कि जिन बच्‍चों को निमोनिया (Pneumonia) और सांस संबंधी परेशानी है, वे जल्‍दी सर्दी की चपेट में आ जाते हैं। लगातार होने वाला तेज बुखार बच्‍चों के दिमाग पर असर डालता है। बुखार से बच्‍चों की हार्टबीट और बढ़ जाती है।

ऐसे करें बचाव

- बच्‍चों को ठीक से कपड़े पहनाएं
- कमरे में तापमान को नियंत्रित रखें
- बच्‍चों को बाहर खेलने या जाने से मना करें
- भीड़-भाड़ वाली जगह पर बच्चों को न ले जाएं
- बच्‍चों को नहलाने की बजाए उनको स्‍पंज करें
- छोटे बच्‍चों को सिर पर कैप, पैंरों में मोजे और हाथ में ग्‍लब्‍स पहनाएं