31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैशाली की डिजाइन आर्क सोसाइटी में भीषण आग, दमकल की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

गाजियाबाद के वैशाली स्थित डिजाइन आर्क सोसाइटी में गुरुवार को भीषण आग लग गई। सेक्टर-5 के एल-101 फ्लैट में लगी आग को दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से समय रहते काबू में कर लिया गया। प्रशासन जांच में जुटा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad

गाजियाबाद की डिजाइन आर्क सोसाइटी में भीषण आग पर दमकल ने पाया काबू। (फोटो- आईएएनएस)

गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र स्थित सेक्टर-5 स्थित एल-101 नंबर फ्लैट में आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया और प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में तीन दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दमकलकर्मियों ने पाया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में भयानक रूप ले चुकी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। एक टीम ने बालकनी से होज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, वहीं दूसरी टीम ने फ्लैट का गेट तोड़ते हुए एक और होजलाइन अंदर फैलाई और अंदरूनी हिस्सों में लगी आग को बुझाने में जुट गई।

तेजी से फैली आग ने फ्लैट को लिया चपेट में

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में फायर यूनिट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से पहले नियंत्रित कर लिया। विशेष रूप से सराहनीय यह रहा कि दमकल विभाग की समय पर प्रतिक्रिया और सूझबूझ से आग पास के अन्य फ्लैटों तक नहीं पहुंच सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका

अधिकारियों के अनुसार, फ्लैट कपिल गर्ग के नाम पर है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, फ्लैट में मौजूद संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग की तुरंत की गई इस कार्यवाही और सतर्कता से एक बड़ा नुकसान टल गया। गनीमत रही कि आग अगल-बगल के फ्लैट तक नहीं पहुंची, नहीं तो यह घटना और भी ज्यादा बड़ी हो जाती।