22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजू लव यू, आज आखिरी बार शक्ल देख ले’ सोनू तो चला, कहकर युवक ने लगाई फांसी

'अंजू ये मैसेज तेरे है, लव यू, आज आखिरी बार देख ले कोई दिक्कत ना है। सोनू तो चला! अब दूसरा ब्याह हो जाएगा। इतना मैसेज करके एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad crime news

मृतक युवक के पिता ने दर्ज कराई थाना कविनगर में बेटी की पत्नी और उसके ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर।

गाजियाबाद में सनसनीखेज मामला आया है। थाना कवि नगर क्षेत्र के गांव हरसांव के रहने वाले एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक ने ससुरालियों और पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस दौरान उसने एक मिनट 45 सेकंड का वीडियो बनाया। वीडियो में पत्नी के लिए मैसेज किया है।

जिसमें उसने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए कहा कि 'अंजू ये मैसेज तेरे है बस, लव यू, बाकी आज आखिरी बार शक्ल देख ले कोई दिक्कत ना है। कोई बात नहीं है तेरे बालक ठीक हैं। देख सोनू तो चला, तेरी बहन ने कही थी वो तेरा दूसरा ब्याह कराएगी तो अब दूसरा ब्याह हो जाएगा। चल बाय अपना ध्यान रखियो और कुछ भी मेरे से गलती हुई हो तो माफ कर दियो, बाय, टाटा'। ये बातें गांव हरसांव के रहने वाले जोगेंद्र उर्फ सोनू ने 1.45 सेकंड के वीडियो में कहीं है। इस वीडियो को बनाने के बाद जोगेंद्र ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी।

शादी के बाद से करने लगी थी पत्नी

मामले में मृतक युवक जोगेंद्र के पिता जयप्रकाश ने थाना कविनगर में बेटे जोगेंद्र की पत्नी अंजू, साली आशा और साले मनीष पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गांव हरसांव की मंढैय्या निवासी जयप्रकाश का कहना है कि जोगेंद्र उर्फ सुक्खन की शादी 2019 में अहमदगढ़ बुलंदशहर के गांव अतरौली नंगला निवासी अंजू के साथ हुई थी।
ससुरालियों ने किया अपमानित

जोगेंद्र टैंपो चालक था। आरोप है कि शादी के बाद अंजू, उसका भाई मनीष और साली आशा परेशान करने लगे। अंजू छोटी-छोटी बातों पर बेटे से झगड़ा करती थी। जिसके बाद वह अपने भाई व अन्य लोगों को बुलाकर मारपीट करती थी।
एक बार अंजू और उसके भाई ने उनके बेटे व उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए थाना कविनगर में शिकायत करके अपमानित किया था। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी का भाई जमीन करने का बनाता था दबाव
जयप्रकाश का आरोप है कि मनीष आए दिन उनके बेटे को जमीन अंजू के नाम करने के लिए धमकाता रहता था। बेटे की गृहस्थी बनाए रखने के लिए उन्होंने उसे अलग मकान लेकर दे दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी उनके बेटे का उत्पीड़न करे रहे।

यह भी पढ़ें : शादी के नौ महीने बाद विवाहिता का छलका दर्द- 'नहीं मनी सुहागरात, मैं अभी तक कुंवारी, दर्ज करो पति के खिलाफ FIR'

झगड़ा करके मायके चली गई थी अंजू
जयप्रकाश का आरोप है कि 21 सितंबर को बेटे जोगेंद्र से अंजू का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अभद्रता व गाली-गलौच की थी। इसके बाद अंजू दोनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई।