9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पिला दिया तेजाब, अब इंसाफ के लिए चक्कर काट रही पीड़िता

आरोप है कि पीड़िता पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और अब वह थाने के चक्कर काट रही है।

2 min read
Google source verification
victim

गाजियाबाद। वर्तमान में भले ही हमारा देश कितनी भी तरक्की कर रहा हो लेकिन लोगों की मानसिकता है कि बदलने का नाम नहीं ले रही। जिसके चलते आए दिन लड़की व महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में इजाफा ही हो रहा है। इसी तरह दहेज का कलंक भी समाज को दीमक की तरफ खोखला कर रहा है। इसके खिलाफ कई तरह के कानून भी बन चुके हैं लेकिन लोग हैं कि इससे सबक नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद के मसूरी थाने का सामने आया है।

यह भी पढ़ें : अपने नौकर के साथ यह काम करना चाहता था किन्नर, नहीं कर पाया तो...

बदहवास हालत में पहुंची महिला

मसूरी थाना में उस समय हडकंप मच गया जब एक बदहवास महिला को गाड़ी में यहां लाया गया। इस महिला की मां ही इसे लेकर थाने में पहुंची थी और महिला बोल नहीं सकती थी क्योंकि उसके गले में तेज़ाब उतार दिया गया था। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला के पति पर ही है। जिससे महिला की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी और उसने दहेज के लालच में महिला को तेजाब पिला दिया था।

यह भी पढ़ें : वसीयत बनवाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बात, जिंदगी भर नहीं होगी समस्या

दो महीने पहेल पिला दिया था तेजाब

जानकारी के मुताबिक करीब 2 महीने पहले हुई इस वारदात के बाद सिर्फ महिला के पति की गिरफ्तारी की गई। बाकी आरोपी जिनमें सास-ससुर और ननद भी शामिल है, वह फरार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि वह लोग मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं और पीड़िता का भाई जो कि बीटेक का स्टूडेंट है, वह भी कॉलेज नहीं जा पा रहा है। विवाहिता की मां अब इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है। लेकिन तमाम अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी जब आरोपी नहीं पकड़े गए, तो वह अपनी बदहवास बेटी को गंभीर हालत में ही थाने में लेकर पहुंच गई ।

यह भी देखें : जुआ खेलकर हुआ कर्ज तो घर बुलाया दोस्तों को और पत्नी के साथ...

ये है पूरा मामला

हापुड़ की रहने वाली युवती की शादी गाजियाबाद के मसूरी के रहने वाले आरिफ से करीब 1 साल पहले हुई थी। आरोप है कि आरिफ और उसका परिवार दहेज की मांग लगातार कर रहा था। लेकिन जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो करीब 2 महीने पहले आरिफ ने अपनी पत्नी को तेजाब पिला दिया। इसके बाद उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बकायदा दिल्ली के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़िता का बयान भी लिया। बयान की कॉपी भी पीड़िता ने कोर्ट में पेश की। इसी आधार पर आरोपी पति आरिफ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। लेकिन अब तक मामले के कई और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार दहशत में है।

यह भी पढ़ें : 1000 और 500 के नोट के बाद अब 100 रुपये के इन नोटों की हो सकती है नोटबंदी

मुकदमा वापस लेने की मिल रही धमकी

पीड़िता की मां का आरोप है कि आरिफ का परिवार पीड़िता के परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है और इसी वजह से पीड़िता का परिवार उसे अस्पताल ले जाने में भी डरता है। यही नहीं पीड़िता का बेटा स्टूडेंट भाई भी कॉलेज नहीं जा पा रहा है।

डीएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि पीड़िता और उनके परिवार से मिलकर आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। जिन भी लोगों के नाम एफआईआर में हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग