
Ghaziabad News: दूध ने करवाया सास बहू के बीच विवाद,पति ने पिटाई कर दिया तीन तलाक
Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के भोजपुर गांव में सास और बहू में दूध को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में पति ने पहले महिला की पिटाई की। इसके बाद घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया और उसको तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के अलावा चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीडित महिला रिहाना ने बताया कि उसकी शादी 2018 में भोजपुर गांव निवासी आमिर के साथ हुई थी। रिहाना का आरोप है कि सुबह वह सास अनिशा से दूध लेने के लिए गई थी। अनिशा ने दूध देने से मना कर दिया। इसके बाद बहू और सास के बीच विवाद हो गया। आमिर काम से घर लौटा तो उसे विवाद की जानकारी लगी।
गुस्से में आमिर ने पहले घर में तोड़फोड़ की और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आमिर ने रिहाना को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसको तीन तलाक दे दिया। एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि रिहाना की तहरीर पर पति आमिर, सास अनिशा, ससुर इकराम तथा जेठ मनु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
10 Jun 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
