
Illegal arms factory
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद। गाजियाबाद की थाना मुरादनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री के अंदर हथियार बनाने वाले उपकरण के अलावा भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं और इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया ।
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रावली रोड बीएसएनल चौराहे के पास उमर उर्फ मास्टर नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो इसने बताया कि आदर्श कॉलोनी मुरादनगर में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। पुलिस ने उमर के बताए अनुसार उस जगह छापा मारा तो वहां पर मोइनुद्दीन नौशाद और रूमी नाम के तीन अभियुक्त हथियार बनाते पाए गए। इन तीनों काे रंगे हाथों पकड़ा गया। फैक्ट्री में भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियार भी मिले।
पुलिस ने सभी अवैध हथियारों और हथियार बनाने वाले उपकरणों को कब्जे में ले लिया है और चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि यह लोग पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और खासतौर से देहात क्षेत्र में इन अवैध हथियारों को बेच दिया करते थे।
Published on:
10 Nov 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
