7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले मुरादनगर में पकड़ी गई अवैध हथियारों की फैक्ट्री

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारा छापा माैके से रंगे हाथ पकड़े गए तीन युवक

less than 1 minute read
Google source verification
muradnagar.jpg

Illegal arms factory

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। गाजियाबाद की थाना मुरादनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री के अंदर हथियार बनाने वाले उपकरण के अलावा भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं और इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़ें: बिजनाैर में अचानक फाेर्स के साथ खेतों में पहुंचे एसपी, देखें वीडियो

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रावली रोड बीएसएनल चौराहे के पास उमर उर्फ मास्टर नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो इसने बताया कि आदर्श कॉलोनी मुरादनगर में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। पुलिस ने उमर के बताए अनुसार उस जगह छापा मारा तो वहां पर मोइनुद्दीन नौशाद और रूमी नाम के तीन अभियुक्त हथियार बनाते पाए गए। इन तीनों काे रंगे हाथों पकड़ा गया। फैक्ट्री में भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियार भी मिले।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : कब्र से निकला ऑनर किलिंग का भूत तो पुलिस ने मृतका के भाई को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सभी अवैध हथियारों और हथियार बनाने वाले उपकरणों को कब्जे में ले लिया है और चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि यह लोग पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और खासतौर से देहात क्षेत्र में इन अवैध हथियारों को बेच दिया करते थे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग