
तीन घंटे के भीतर पश्चिम यूपी में भारी बारिश के साथ तूफान और ब्रजपात का अलर्ट।
IMD Weather Forecast: अरब सागर बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से दक्षिण पश्चिम मानसून की एक बार फिर से वापसी हो गई है। मानसून की वापसी से एक ट्रफ लाइन यूपी से गुजर रही है। जिससे सिस्टम और परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। पाकिस्तान से आए पश्चिम विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण आने वाले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पश्चिम यूपी में बांध उफान पर हैं। हरिद्वार बांध में पानी अधिक होने के कारण बांध खोल दिया गया है। वहीं हस्तिनापुर में भी बांध में पानी अधिक होने के कारण उसमें दरार पड़ने की संभावना से ग्रामीण अलर्ट हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन घंटे के भीतर मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर सहित पश्चिम यूपी के करीब 10 जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात के साथ तूफान की संभावना है।
बरसात से लुढ़का पारा, पूरे दिन रिमझिम बारिश
सितंबर में मौसम रंग बदल रहा है। पिछले सप्ताह पड़ी भीषण गर्मी के बीच शनिवार से हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। बारिश के बीच लोग सुहाने मौसम का आनंद ले रहे हैं। बारिश से अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीये आ गया है। आज रविवार को सुबह अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार की रात को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी में इस बार भादो के दूसरे सप्ताह में अच्छी बरसात देखने को मिली है। शनिवार को सुबह ये शुरू हुई बारिश आज रविवार को पूरे दिन जारी रही। रविवार को मौसम खुशनुमा रहा। पूरे दिन आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा।
मेरठ में अभी तक लगभग 18 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड हो चुकी है। मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में 24 अगस्त से मानसून ब्रेक की स्थिति थी। इसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे।
Published on:
10 Sept 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
