
UP Weather : IMD का जारी किया येलो अलर्ट, यूपी में अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात की संभावना
UP Weather Update: लंबे वक्त बाद पूरब से लेकर पश्चिम तक मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई तो भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को राहत मिली। बारिश की वजह से गर्मी के साथ-साथ उमस से भी लोगों को छुटकारा मिला। वहीं गुरुवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती है।
आज कुछ यूं रहेगा आपके शहर का मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को बारिश होने की वजह से प्रदेश के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है।
वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
IMD का ये है सुझाव
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पेड़ों के नीचे पनाह न लें क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बहुत प्रबल है। साथ ही किसानों से अपील की है कि खेतों में बारिश के समय ना जाएं। बिजली के खम्भों से दूर रहें और जलाशयों के पास ना जाएं। भारी बारिश होने से जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।
Published on:
03 Aug 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
ट्रेंडिंग
