20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: यूपी के 2 जिलों भारी बारिश का रेड अलर्ट, 17 जनपदों में ओले गिरने की संभावना, जानें IMD का पूर्वानुमान

IMD Rain Alert: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के 71 जिलों के लिए मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 2 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
weather_alert.jpg

Weather Updates

IMD Rain Alert: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के 71 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में मानसून का असर दिखाई पड़ेगा। जब आज रात में बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। आगामी 13 जुलाई को दिन में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ प्रदेश में 13 जुलाई से 18 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश होगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी के 16 जिलों में अगले 3 घंटे में अतिवृष्टि यानी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। दरअसल इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है साथ ही 16 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: धरती निगल गई या आसमान खा गया, कहां छुपे हैं गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन, दोनों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग