
MD UP Weather update
Weather Latest Update: मौसम विभाग ने अभी अभी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 56 जिलों में भारी वज्रपात की संभावना है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 46 घंटे तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तेज आंधी-तूफान के दौरान पेडों के पास या पेड़ के नीचे खड़े होना खतरनाक है। ऐसे में तेज आंधी-तूफान के दौरान पेडों का सहारा न लें।
दो दिनों तक ऐसा रहेगा उत्तर प्रदेश में बारिश का हाल (heavy rain alert today)
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पूर्वी भारत में 21 अगस्त से बारिश तेज हो जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त और पूर्वी यूपी में 22 व 23 अगस्त को दो दिनों तक तेज बारिश होने जा रही है। मो. दानिश के अनुसार निम्न दबाव अब कम चिह्नित हो गया है और एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। मानसून ट्रफ इस समय अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है। अगले 2-3 दिनों के दौरान यह उत्तर दिशा में स्थानांतरित हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया ताजा अपडेट
वाराणसी ,जौनपुर ,भदोही ,मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, आजमगढ़ ,मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर ,सिद्धार्थनगर, बलिया, सोनभद्र में अगले 24 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। जबकि 23 अगस्त को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
Updated on:
22 Aug 2023 01:08 pm
Published on:
22 Aug 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
