28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में बधाई लेने काे लेकर किन्नरों में खूनी संघर्ष गाेलियां भी चली

गाेली लगने से एक किन्नर घायल अस्पताल में चल रहा है उपचार

2 min read
Google source verification
ghazibad.jpg

ghazibad

गाजियाबाद ( ghazibad ) कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद कुछ किन्नरों के इलाके में दूसरे इलाके में बधाई लेने जाने काे लेकर हआ। देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष के किन्नरों के द्वारा दूसरे पक्ष के किन्नरों पर गोली चलाई। इस दौरान एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: सरकार की बेरुखी पर छलका शहीद मेजर के परिजनों का दर्द

थाना कवि नगर इलाके के गांव बम्हेटा में बधाई को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा हो गया आरोप है कि किन्नरों के एक गुट के द्वारा दूसरे गुट के किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की गई बताया जा रहा है कि इस दौरान किन्नरों के एक गुट के द्वारा फायरिंग भी की गई इस दौरान एक किन्नर को गोली लगी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी इसी गांव में बधाई को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा हो चुका है। जिस पक्ष के किन्नर को गोली लगी है उस पक्ष के किन्नरों का कहना है कि यदि गोली चलाने वाले किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड काे लेकर सवर्ण समाज ने एसआईटी काे दिया खून से लिखा पत्र

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कवि नगर इलाके के गांव बम्हेटा में किन्नरों के दो गुटों में इलाके में बधाई लेने को लेकर झगड़ा हुआ है।पुलिस ने घायल किन्नरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल दोनों गुटों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है उसके आधार पर गहनता से जांच की जा रही है।