25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad nikay chunav: निकाय चुनाव में मतदाता करते हैं वोट डालने में कंजूसी, मत प्रतिशत बढ़ाना चुनौती

जिला गाजियाबाद के निकाय चुनाव में मतदाता वोट डालने में हमेशा कंजूसी करते रहे हैं। पिछले तीन चुनाव में निकाय चुनाव का मत प्रतिशत 50 तक भी नहीं पहुंच पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
nikay_chunav_logo_1.jpg

निकाय चुनाव में इस बार भी मत प्रतिशत बढ़ाना प्रशासनिक अफसरों के लिए चुनौती रहेगा। पिछले तीन बार के चुनाव का मत प्रतिशत देखें तो निकाय चुनाव में मतदाताओं में वो उत्साह नहीं दिखा जो लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखाई देता है। यहीं कारण है कि पिछले तीन निगम चुनाव में मतप्रतिशत 50 तक भी नहीं पहुंच पाया है।

इस बार गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। गर्मी में सूरज की तपिश के बीच मतदान के लिए शहर के लोग कितना जागरूक होते हैं।

ये तो उसी दिन पता चलेगा लेकिन मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और राज्य निर्वाचन आयोग अभी से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा हुआ है।

आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले तीन निगम चुनावों से मतदान प्रतिशत 45 प्रतिशत के आसपास ही रहा है। 2007 में हुए निकाय चुनाव में मत प्रतिशत 43.51 प्रतिशत रहा था। 2012 में निकाय चुनाव का मत प्रतिशत 45.18 रहा था।

यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद मेें जिला बदर अपराधी लड़ रहा निकाय चुनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबकि 2017 में निकाय चुनाव का मत प्रतिशत 41.74 प्रतिशत पर ही सिमट गया था। यानी अभी तक पिछले तीन निकाय चुनाव में गाजियाबाद में सबसे अधिक मत प्रतिशत 2012 के निकाय चुनाव में रहा। जिसमें शहर का महापौर चुनने में 45.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।