
निकाय चुनाव में इस बार भी मत प्रतिशत बढ़ाना प्रशासनिक अफसरों के लिए चुनौती रहेगा। पिछले तीन बार के चुनाव का मत प्रतिशत देखें तो निकाय चुनाव में मतदाताओं में वो उत्साह नहीं दिखा जो लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखाई देता है। यहीं कारण है कि पिछले तीन निगम चुनाव में मतप्रतिशत 50 तक भी नहीं पहुंच पाया है।
इस बार गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। गर्मी में सूरज की तपिश के बीच मतदान के लिए शहर के लोग कितना जागरूक होते हैं।
ये तो उसी दिन पता चलेगा लेकिन मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और राज्य निर्वाचन आयोग अभी से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा हुआ है।
आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले तीन निगम चुनावों से मतदान प्रतिशत 45 प्रतिशत के आसपास ही रहा है। 2007 में हुए निकाय चुनाव में मत प्रतिशत 43.51 प्रतिशत रहा था। 2012 में निकाय चुनाव का मत प्रतिशत 45.18 रहा था।
जबकि 2017 में निकाय चुनाव का मत प्रतिशत 41.74 प्रतिशत पर ही सिमट गया था। यानी अभी तक पिछले तीन निकाय चुनाव में गाजियाबाद में सबसे अधिक मत प्रतिशत 2012 के निकाय चुनाव में रहा। जिसमें शहर का महापौर चुनने में 45.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।
Updated on:
01 May 2023 10:46 am
Published on:
30 Apr 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
