
भारतीय वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स के जवानों ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामे, देखें तस्वीरें
गाजियाबाद. भारतीय वायुसेना (Indian air force) सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Airbase ) पर अपना 86वां स्थापना दिवस (86th anniversary ) मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन एयबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों आसमान से लेकर जमीन तक पर गजब के कारनामे दिखाए। वायुसेना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी पहुंचे। गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को देशभर में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। स्लाइड आगे बढ़ाकर देखें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना दिवस समारोह की तस्वीरें।
इस मौके पर एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुसेना किसी भी आपातकालीन परिस्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। भारतीय वायु सेना साल दर साल अपनी ताकत को और भी मजबूत करता जा रहा है। हमने अभी तक कई कारनामों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया है।
वायुसेना दिवस समारोह के आयोजन में वायुसेना के मिग-29, जगुआर, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई फाइटर प्लेन्स और रूद्र हेलिकॉप्टर ने पराक्रम दिखाए।
देश की वायुसेना अपनी 86वीं सालगिरह मना रही है। 8 अक्टूबर 1932 के दिन इंडियन एयरफोर्स का गठन किया गया है और तब से यह भारत की हवाई सरहदों की रक्षा कर रही है।
हवा में पैराशूट की मदद से कूदते हुए भी जवानों ने हवा में कलाबाजियां दिखाईं जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।
एयरफोर्स के जांबाजों ने विमानों से भी कई तरह के करतब दिखाए और दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
भारतीय वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स के जवानों ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामे, देखें तस्वीरें
वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड में हिस्सा लेते वायुसेना के जवान।
वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुसेना किसी भी आपातकालीन परिस्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। भारतीय वायु सेना साल दर साल अपनी ताकत को और भी मजबूत करता जा रहा है। हमने अभी तक कई कारनामों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया है।
इस मौके पर यरफोर्स डे के दौरान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि राफेल विमान, एस-400 मिसाइल सिस्टम, अपाचे हेलीकॉप्टर और चिनूक हैवी लिफ्ट हेप्टर्स के आने से हमारी ताकत और क्षमता को इससे ज्यादा बल मिलेगा। हम ज्यादा सश्क्त और ताकतवर होंगे।
हवाई प्रदर्शन में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स, मालवाहक विमानों और लड़ाकू जेट विमानों ने हिस्सा लिया और देश को यकीन दिलाया कि देश का आसमान किसी भी दुश्मन की बुरी नजर से सुरक्षित है।
Published on:
08 Oct 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
