
गाजियाबाद. हिंडन एयर बेस पर हर साल की भांति 8 अक्टूबर को वायुसेना स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 89वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच मनाए जा रहे स्थापना दिवस पर इस बार भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। केवल पास धारक ही इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकेंगे। जबकि परिवार के सदस्यों को भी कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
दरअसल वायुसेना के स्थापना दिवस के दो दिन पहले बुधवार को हिंडन एयर बेस से फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। एयर शो में वायु सेना के जवानों ने सुखोई, राफेल और तेजस समेत अन्य विमान को उड़ाते हुए मनमोहक करतब दिखाए। हिंडन से करीब 50 मिनट तक भारतीय सेना के विमान आकाश में गरजे। इस दौरान वायु सेना के जवानों ने हवा में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान और चीन को सीधा संदेश दिया कि यदि सीमा पर कोई भी गलत हरकत हुई तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि यह तो केवल वायु सेना के जवानों की फुल ड्रेस रिहर्सल का ट्रेलर था। तमाम मुख्य अतिथियों के समक्ष 8 अक्टूबर को एयर शो के साथ 89वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
स्वदेशी तेजस और राफेल रहे आकर्षण का प्रमुख केंद्र
फुल ड्रेस रिहर्सल में स्वदेशी लड़ाकू तेजस और एयर शो में दूसरी बार शामिल हुआ फ्रांस का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे। एयरफोर्स बैंड की मधुर धुन, सारंग हेलीकाप्टर टीम के करतब और सूर्यकिरण की लय ने दर्शकों का मन मोह लिया। हरक्यूलिस, मिराज-2000, सी-17 ग्लोबमास्टर और जगुआर के जरिए वायुसेना ने ताकत का प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वदेशी तेजस ने परेड ग्राउंड के ऊपर अठखेलियां कीं। इस बीच राफेल की भी दहाड़ सुनाई दी और दर्शक सीटों से उठाकर एक बार निहारने को मजबूर हो गए। एयर शो में शामिल चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर देखकर दर्शन आनंदित हो उठे। बता दें कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से कार्यक्रम का आगाज पावर हैंग ग्लाइडर टीम और पैरा मोटर दल ने किया।
गाजियाबाद में रूट डायवर्जन लागू
बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन से ही गाजियाबाद में तमाम जगह रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से चार पहिया वाहन ट्रांस हिंडन सीमापुरी बॉर्डर या भोपुरा जाने वाले वाहन मेरठ तिराहा मोहन नगर से करण गेट चौकी होते हुए जाएंगे। जबकि एलिवेटेड रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। भोपुरा की ओर से आने वाले वाहन करण गेट चौक नियर बीकानेर गोल चक्कर मोहन नगर होते हुए जाएंगे। इसके बावजूद भी जगह-जगह पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। क्योंकि एयर शो के दो दिन पहले से ही मोहन नगर की सभी सड़कों पर काफी भीड़ नजर आती है। इस दौरान ज्यादा भीड़ इकठ्ठा ना हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Published on:
06 Oct 2021 03:44 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
