30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special- साउथ अफ्रीका में इस क्रिकेटर ने बनाए 354 रन

गाजियाबाद के रहने वाले सहेज साउथ अफ्रीका के क्रिसेंट क्लब में हैं विकेटकीपर बल्‍लेबाज  

2 min read
Google source verification
ghaziabad

sehaj chadda cricketer

वैभव शर्मा, गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद की प्रतिभाओं का लोहा भारत ही नहीं विदेश के लोग भी मानते हैं। यहां से बाॅलीवुड, क्रिकेट, पाॅवर लिफ्टिंग समेत सभी खेलों में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से विदेशियों को भी हैरत में डाल रखा है। कौशांबी के रहने वाले सहज चड्ढा भी ऐसे ही क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अफ्रीका की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में प्रीमियर बी लीग के 50 ओवरों के सात वनडे मैचों में सहज ने अब तक सेकंड रैंक बरकरार रखी है।

छत पर लगाया क्रिकेट सेटअप

विस्फोटक बल्लेबाज सहेज चड्ढा 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके मुताबिक हुनर को निखारने के लिए उन्होंने नोएडा में अपनी मौसी की एक कंपनी में छत पर ही क्रिकेट का सेटअप भी लगा लिया है। यहां उन्होंने करीब चार-पांच साल तक सुबह से लेकर शाम तक बिना कोच के जमकर प्रैक्टिस की। हालांकि, उनकी मेहतन रंग लाई और साउथ अफ्रीका में साल 2015 में 10 दिन के टूर पर मैच खेलने के बाद उन्‍हें लगातार बड़े क्लबों से ऑफर मिलने लगे थे।

विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में हुआ चयन

वर्ष 2016 में साउथ अफ्रीका में क्रिसेंट क्रिकेट क्लब में उनका विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में सेलेक्शन हुआ था। वहां उन्होंने कई क्लब मैच खेलकर अपना टैलेंट निखारा। क्रिसेंट क्लब की टीम में शामिल होने के बाद उन्‍होंने इस बार गोटेंग क्रिकेट बोर्ड (जीसीबी) साउथ अफ्रीका से मान्यता रखने वाले प्रीमियर बी डोमेस्टिक लीग में टी-20 में फर्स्ट और वन डे प्रीमियर बी लीग में सेकंड रैंक बरकरार रखी है।

टी-20 के सात मैचों में बनाए 217 रन

गाजियाबाद के रहने वाले सहेज ने वनडे के 7 मैचों में 354 रन बनाए हैं। इनमें सर्वाधिक स्कोर 93 बाल में 129 रहा है। इसके अलावा टी-20 बी प्रीमियर लीग में सात मैचों में 217 रन बनाए हैं। इनमें सवार्धिक स्कोर 129 रहा है। अपने अचीवमेंट का श्रेय उन्‍होंने राजस्थान अंडर-19 टीम के कोच राकेश बत्रा और साउथ अफ्रीका की क्रिसेंट क्रिकेट क्लब के चेयरमैन सुलेमान मंगेरा को दिया है। इसके अलावा अपने मौसा रवि वाधवा और परिवार के लोगों को भी इसके लिए अहम बताते हैं।

Story Loader