20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुफिया विभाग का इनपुट, किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका, कई जगहों पर पीएसी तैनात

Highlights: -वेस्ट यूपी और एनसीआर क्षेत्र में पीएसी तैनात -आईजी, एडीजी और एसएसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग -किसानों से पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील

2 min read
Google source verification
1_1607123767.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश का खुफिया विभाग सतर्क हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट यूपी में चल रहे किसान आंदोलन में हिंसा होने का अंदेशा है। जिसके चलते डीजीपी मुख्यालय से एनसीआर परिक्षेत्र व वेस्ट यूपी के कई जिलों में पीएसी तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस कप्तानों को भी इस बाबत आदेश दिए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक विभाग को इनपुट मिला है कि दिल्ली में प्रवेश को लेकर संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है। जिसके चलते खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिसे ध्यान में रखते हुए वेस्ट यूपी और एनसीआर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ दी गई है। साथ ही अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: किसान आंदाेलन: यूपी गेट पर मुखर हुए किसानों ने चढ़ाई आस्तीनें, फाेर्स अलर्ट

गौरतलब है कि वेस्ट यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ समेत अन्य जिलों के किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। इन सभी किसानों को पुलिस द्वारा यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोका गया है। जिसके चलते वह बॉर्डर पर ही धरना देकर बैठे हुए हैं। साथ ही किसानों ने कई जगहों पर दिल्ली-यूपी मार्ग भी जाम कर दिया है।

किसान भी कर रहे पुलिस की मदद

बता दें कि आंदोलन के दौरान किसान नेता लगातार किसानों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह की हिंसा न करें। इसके साथ ही किसान खुद भी पुलिस की मदद कर रहे हैं कि किसी तरह से माहौल खराब न हो। इसके लिए किसानों ने अपने वालंटियर भी लगाए हुए हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किसानों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर अपनी मांगें मनवाने की अपील की है। हाल ही में किसानों ने आंदोलन के बीच दो जेबकतरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी गेट पर पहुंचा किसानों का एक औैर काफिला, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

एडीजी, आईजी और एसएसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

गाजियाबाद के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आंदोलन के चलते विषेश सतर्कता बरती जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आंदोलन का माहौल कोई उपद्रवी या असामाजिक तत्व खराब न करे, इसके लिए अलग से निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। किसानों से हमारी अपील है कि वह किसी भी अराजक तत्वों को अपने बीच न आने दें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी, आईजी और एसएसपी खुद भी मानीटरिंग कर रहे हैं।