30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफेद शर्ट में थाना पहुंचे ‘ये’ व्यक्ति तो इंस्पेक्टर से लेकर अधिकारी तक मारनेे लगे सैल्यूट

Highlights . अपर मुख्य सचिव और मेरठ रेंज के आईजी पहुंचे थाना इंदिरापुरम. पूरे थाने का किया औचक निरीक्षण. जनपद के अन्य थानों में भी पुलिसकर्मी करते दिखाई दिए व्यवस्था चाक चौंबद

less than 1 minute read
Google source verification
ig

गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम में रविवार को अचानक यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और मेरठ रेंज के आईजी आलोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उनकी आने की सूचना मिलने पर थाने में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उनके स्वागत की तैयारी समेत अन्य व्यवस्था चुरस्त-दुरुस्त कर दी गई। लेकिन उसके बावजूद भी जब उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और मेरठ रेंज के डीआईजी आलोक सिंह थाने में पहुंचे तो वहां पर उन्होंने तमाम तरह का निरीक्षण किया।

यहां उन्होंंने अपराधिक रजिस्टर को भी खंगाले। पिछले काफी समय से लंबित पड़े कुछ मामलों को जल्द से जल्द निपटारा किए जाने के निर्देश दिए। वहीं, शहर में बढ़ती चैन स्नैचिंग व अन्य क्राइम की वारदातों पर अंकुश लगाले के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने थाने के अंदर लावारिस या सीज वाहनों का ब्यौरा मांगा। साथ ही लंबे समय से नीलामी न होने की प्रक्रिया के बारे में भी पूछताछ की।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और मेरठ रेंज के आईजी आलोक कुमार सिंह थाने में मौजूद रहने के दौरान पुलिसकर्मियों की सांसे अटकी रही। वहीं, सूचना मिलने पर अन्य थानों में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था दुरस्त दिखाई दी।